थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा वाहन चोर बब्बू उर्फ रिहान गिरफ्तार कब्जे से चोरी की एक बुलैट मोटरसाइकिल व चोरी की मोटरसाइकिल बेचकर मिले रुपयों में से बचे बाकी 1700 रुपये बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.05.2024 को थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटर साईकिल से सम्बन्धित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16.05.2024 को वकीलपुरा मण्डी राजा ट्रान्सपोर्ट की पश्चिमी दीवार के बराबर से अभियुक्त बब्बू उर्फ रिहान पुत्र साहिद को मय 01 अदद बुलैट मोटर साईकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0 95/2024 धारा 465/411/414 भादवि व मु0अ0स0 221/2024 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित 1700 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त बब्बू उपरोक्त को मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण –
1. बब्बू उर्फ रिहान पुत्र साहिद निवासी गली नं0-07 पुराना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण –
एक अदद बुलैट मोटर साईकिल चोरी की हुई व चोरी की मोटर साईकिल बेच कर मिले पैसे में से बचे बाकी 1700 रु0 ।
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 433/23 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 493/23 धारा 380/411/457 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 13/24 धारा 411/414 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 95/24 धारा 465/411/414 भादवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0स0 221/24 धारा 379/411 भादवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0 नि0 श्री अजय सिह कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 प्र0 आदित्य प्रताप थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 प्र0 हाकिम सिह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।