📌 प्रेस नोट थाना टूण्डला दिनांक 16-05-2024 जनपद फिरोजाबाद । 📌
एसओजी, सर्विलांस व थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा जहखुरानी कर ई रिक्शा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी की गयी 04 टिर्री (ई रिक्शा) व अन्य सामान बरामद ।
👉 भाड़े पर ले जाकर ई रिक्शा चालक को कोल्ड़ ड्रिंक / चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर देते थे घटनाओं को अंजाम…..
👉 योजनाबद्ध तरीके से अन्य साथी रास्ते में तय स्थान पर मिलते थे, जो कि ई रिक्शा में बैठकर करते थे घटना कारित ।
दिनांक 19.04.2024 को वादी श्री महावीर सिंह पुत्र रामदास ग्राम रसूलपुर थाना एत्मादपुर जिला आगरा द्वारा थाना टूण्डला पर सूचना दी गयी कि दिनांक 13/04/2024 को 02 अज्ञात व्यक्ति द्वारा टिर्री (ई रिक्शा ) यूपी 80 एचटी 4093 को वादी के पुत्र मनीष कुमार को 500 रुपये के भाडा पर उसायनी मन्दिर की कहकर ले गए । उसायनी जाने पर रास्ते में उसायनी के पास वादी के पुत्र मनीष के टॉयलेट करने जाने पर टिर्री उपरोक्त को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 294/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया तथा वादी श्री देवेन्द्र कुमार बघेल पुत्र धर्म सिंह बघेल हाल निवासी नुनहाई जैन मंदिर जाटव बस्ती थाना एत्मादपुर जिला आगरा द्वारा थाना टूण्डला पर सूचना दी गयी कि दिनांक 28.04.24 को 02 अज्ञात व्यक्ति द्वारा 100 फुटा कालिन्दी बिहार आगरा से राजा का ताल के लिए भाडा पर टिर्री उपरोक्त को लेकर आना तथा रास्ते में नशीला पदार्थ खिलाकर टिर्री उपरोक्त को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 321/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर / जहरखुरानी कर घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व थाना टूण्डला पर पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा जहरखुरानी के साथ चोरी की घटनाएँ कारित करने वाले 04 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15.05.2024 को समय 20.00 बजे राजा का ताल से हिरनगांव मोड के पास से मय चोरी की 04 टिर्री (ई रिक्शा) व अन्य माल के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 324/24 धारा 41/102 सीआरपीसी, 411,414 भादवि, 4/25 आर्म्स एक्ट व 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण —-
गिरफ्तार शुदा अभि0 अमरचन्द्र उर्फ कल्लू बढई पुत्र कोमल सिंह निवासी राईन थाना चौबिया जिला इटावा ने पूछने पर बताया कि साहब हम पाँच लोग मिलकर प्लानिंग के तहत टिर्री चोरी करते हैं । दो व्यक्ति मैं और सोनू उर्फ छोटू सवारी बनकर टिर्री ( ई रिक्शा) को बुक करते थे । कुछ दूर चलकर तय स्थान पर, इकरार पुत्र सर्फूद्दीन निवासी मोहल्ला जोशियान थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद, सुनील राठौर पुत्र लाल सिंह निवासी नई बस्ती थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद तथा फरार विमलेश यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला विष्णु थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद मिलते थे जिनको मैं अपने पहचान वाले बताकर टिर्री में बैठा लेते थे और मौका पाकर टिर्री चालक को कोल्डड्रिंक या चाय में मिलाकर इसी पत्ते में से एक गोली डालकर पिला देते हैं । जब वो बेहोश हो जाता है तो उसको वहीं छोडकर टिर्री चोरी कर लेते हैं । ये सब टिर्री हम लोगों ने इसी तरह चोरी करके यहाँ पर चुपचाप छिपायी हैं जिनको हम लोग बेचने की फिराक में थे कि आपने पकड लिया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. अमरचन्द्र उर्फ कल्लू बढई पुत्र कोमल सिंह निवासी राईन थाना चौबिया जिला इटावा उम्र करीब 50 वर्ष
2. सोनू उर्फ छोटू जाटव पुत्र जसवन्त निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष
3. इकरार पुत्र सर्फूद्दीन निवासी मोहल्ला जोशियान थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 52 वर्ष
4. सुनील राठौर पुत्र लाल सिंह निवासी नई बस्ती थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 55 वर्ष
फरार अभियुक्त –
1-विमलेश यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला विष्णु थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमरचन्द उर्फ कल्लू पुत्र कोमल सिंह –
1. मु0अ0सं0 294/24 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 321/2024 धारा 379/328/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 324/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414 भादवि 4/25 आर्म्स एक्ट , 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0स0 3/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी फिरोजाबाद
5. मु0अ0स0 1147/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
6. मु0अ0स0 1357/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सोनू उर्फ छोटू –
1. मु0अ0सं0 294/24 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 321/2024 धारा 379/328/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 324/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414 भादवि 4/25 आर्म्स एक्ट , 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0स0 401/22 धारा 356/379/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
5. मु0अ0स0 504/22 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद
6. मु0अ0स0 94/2022 धारा 379/411 भादवि थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त इकरार पुत्र सर्फूद्दीन –
1. मु0अ0सं0 294/24 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 321/2024 धारा 379/328/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 324/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414 भादवि 4/25 आर्म्स एक्ट , 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुनील राठौर पुत्र लाल सिंह –
1. मु0अ0सं0 294/24 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 321/2024 धारा 379/328/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 324/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414 भादवि 4/25 आर्म्स एक्ट , 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरणः-
04 अदद टिर्री ( ई रिक्शा)
दो अदद बैटरी टिर्री
एक अदद छुरा
04 पत्ता टैबलेट alprazolam कुल 40 टैबलेट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री अनुज कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र चौहान प्रभारी SOG फिरोजाबाद
3. उ0नि0 श्री अमित कुमार प्रभारी सर्विलांस फिरोजाबाद
4. उ0नि0 श्री सुधीर कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद
5. प्रशि0 उ0नि0 श्री अकिंत जादौन थाना टूण्डला फिरोजाबाद
6. प्रशि0 उ0नि0 श्री ख्यालीराम थाना टूण्डला फिरोजाबाद
7. प्रशि0उ0नि0 श्री मुकुल त्यागी थाना टूण्डला फिरोजाबाद
8. प्रशि0 उ0नि0 श्री सावन कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद
9. है0का0 337 अजीत कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद
10. है0कां0 439 जय नरायण एसओजी फिरोजाबाद
11. है0कां0 380 हरवीर कुन्तल एसओजी फिरोजाबाद
12. है0कां0 953 ललित शर्मा एसओजी फिरोजाबाद
13. कां0 887 उग्रसेन एसओजी फिरोजाबाद
14. कां0879 जय प्रकाश एसओजी फिरोजाबाद
15. है0कां0 रमाकान्त एसओजी फिरोजाबाद
16. है0कां0 181 प्रशान्त कुमार सर्विलास सेल फिरोजाबाद
17. हैंकां0 837 अमित चौहान सर्विलास सेल फिरोजाबाद
18. कां0 118 रघुराज सिंह सर्विलास सेल फिरोजाबाद
19. कां0 723 कृष्ण कुमार सर्विलास सेल फिरोजाबाद
20. है0कां0 प्रेम कुमार सर्विलास सेल फिरोजाबाद