थाना एका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25-04-2024 को राजीव उर्फ रासू की हत्या करने वाले दूसरे अभियुक्त मुनीश को गिरफ्तार कर भेजा जेल……
हत्या के मामले में दिनांक 26-04-2024 को अभियुक्त विजय को पूर्व में ही भेजा जा चुका है जेल ।

वादी श्री राजेश कुमार पुत्र श्री रहीशपाल सिंह निवासी नगला मानधाती द्वारा थाना एका पर दिनांक 25-04-2024 को अपने भाई राजीव उर्फ रासू की हत्या कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 144/2024 धारा 147/148/149/452/364/302/506 भादवि बनाम 05 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा प्रकरण में थाना एका पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । जिसमें दिनांक 26-04-2024 को नामजद अभियुक्त विजय सिंह पुत्र ओसपाल निवासी नगला मानधाती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । अन्य की गिरफ्तारी के क्रम में मनीष पुत्र ओसपाल निवासी नगला मानधाती को थाना एका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14-05-2024 को फरिदा मोड थाना एका से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही अन्य की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है । पूछताछ में पता चला कि मृतक राजीव उर्फ रासू के ग्राम के ही मुनीष पुत्र ओसपाल की पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध थे जिसको लेकर ओसपाल के परिजनों द्वारा राजीव उर्फ रासू की हत्या कर दी गयी थी ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1.मुनीश पुत्र ओसपाल नि0 ग्राम नगला मानधाती थाना एका जिला फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त विजय सिंह–
1. मु0अ0सं0 144/2024 धारा 147/148/149/452/364/302/506 भादवि थाना एका फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 198/2017 धारा 294/323/324/325 भादवि थाना एका फिरोजाबाद

गिरफ्तारी का स्थान व समय –
फरीदा मोड़ थाना एका, फिरोजाबाद दिनांक 14.05.2024 समय 22.25 बजे

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री शिवभान सिंह राजावत थाना एका, फिरोजाबाद
2. प्र0उ0नि0 पिन्टू कुमार थाना एका, फिरोजाबाद
3. प्र0उ0नि0 विपिन कुमार थाना एका, फिरोजाबाद
4. प्र0उ0नि0 शिवांग तोमर थाना एका, फिरोजाबाद
5. का0 402 रवि चौधरी थाना एका, फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार