फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र के रेपुरा नई आवादी इलाके में खर्च के लिए पैसा न मिलने पर एक किशोर ने खुद को आग के हवाले किया,गंभीर हालत में आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए किया रेफर, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -सोमबार की दोपहर करीव ढाई बजे रेपुरा नई आवादी इलाके में उस बक्त लोगो में हड़कंप मच गया, ज़ब सन्नी नामक किशोर ने खुद को आग के हवाले कर लिया, जिससे किशोर गंभीर रूप से झुलस गया है,पिता ने स्थानीय लोगो की मदत से किशोर को आग बुझाकर बचा लिया और जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहाँ किशोर की हालत नाजुक होने के कारण आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है, परिजनों की मानें तो किशोर ने खर्च के लिए पैसे मांगे थे,पैसा न मिलने पर खेत में जाकर आग के हवाले कर लिया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयीं है
About Author
Post Views: 219