फ़िरोज़ाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र गांव आलमपुर जारखी में टेंशन को लेकर धारदार हथियार से एक युवक हाथ की नस ऒर गर्दन काटी, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -मामला है गांव आलमपुर जारखी का, सोमबार की दोपहर करीव 3 बजे करतार सिंह नामक युवक ने अपने दोनों हाथ की नस ऒर गर्दन धारदार हथियार से काट ली,जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुयी बेसे ही घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, घायल युवक की मानें तो टेंशन को लेकर आत्म हत्या का प्रयास किया है,पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 196