फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड ककरऊ कोठी के समीप ईको कार हुई सड़क दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला की हुई मौत, चालक घायल, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -घटना है वुधवार की रात , जलेसर रोड ककरऊ कोठी के पास एक ईको कार सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो गयीं, हादसे में कार सवार सुनीता नामक महिला की मौत हुई है, जबकि कार चालक घायल बताया जा रहा है, परिजनों की मानें तो महिला दवाई लेकर लौट रही थी, मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया है, मृतक महिला गंगानगर रहना की निवासी बताई जा रही है.
About Author
Post Views: 206