आज दिनांक 09.05.24 को थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए 08 नफर अभियुक्तगण 1.शमशुल पुत्र सब्बल उम्र 35 वर्ष निवासी सिटी प्लाजा के सामने नई बस्ती सन्त टाकीज थाना दक्षिण 2. फरमान पुत्र इरफान उम्र 23 वर्ष निवासी सिटी प्लाजा के सामने नई बस्ती सन्त टाकीज थाना दक्षिण 3.अरशद पुत्र सुल्तान उम्र 26 वर्ष निवासी मदीना कालोनी रामगढ रोड थाना रामगढ फिरोजाबाद 4. राहत पुत्र सलीम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मौहल्ला कुरैशियान थाना दक्षिण 5.समद पुत्र सलीम उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मौहल्ला कुरैशियान थाना दक्षिण 6. शिशुपाल पुत्र कप्तान सिंह उम्र करीब 43 वर्ष निवासी कन्हैया नगर थाना दक्षिण 7. सनी पुत्र शिशुपाल उम्र करीब 19 वर्ष निवासी कन्हैया नगर थाना दक्षिण 8. ब्रजमोहन पुत्र श्रीकृष्ण उम्र 40 वर्ष निवासी पुरुषोत्तम नगर थाना दक्षिण को शान्ति भंग में भिन्न –भिन्न स्थानों से अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्रं0स0 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद भेजा गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh