थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त नरेन्द्र को अवैध असलहा मय कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर अभियुक्त नरेन्द्र कुमार यादव पुत्र महेश चन्द्र यादव उम्र करीब 36 वर्ष निवासी सुहागनगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी वास्तेपुर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद को जैन मन्दिर रैड लाइट से करीब 200 मीटर पहले थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद से अवैध तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 293/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1-नरेन्द्र कुमार यादव पुत्र महेश चन्द्र यादव निवासी सुहागनगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी वास्तेपुर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 226/2024 धारा 384/504/507 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 527/2023 धारा 147/148/149/307/323/384/504/506 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 757/2023 धारा 323/324/354/452/504/506 भादवि 3(1)डी एससी एसटी एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 758/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
5. मु0अ0सं0 05/2013 धारा 392/504/506 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद
6. मु0अ0सं0 303/2010 धारा 323/324/452/504/506 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद
7. मु0अ0सं0 611/2011 धारा 384/427/506 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
8. मु0अ0सं0 293/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अर्जुन राठी चौ0प्र0 आगरा गेट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 150 रवि कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।