जनपद फिरोजाबाद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 चुनाव को सकुशल कराने के दृष्टिगत प्राप्त अर्धसैनिक बल, पीएसी, होमगार्ड आदि द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गयी एवं हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग की गई जिसके फलस्वरुप दिनाँक 07-05-2024 को जनपद में हुए मतदान में किसी भी प्रकार की कानून एवं शांति व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न नहीं हुयी और न ही किसी असामाजिक तत्व द्वारा मतदान में व्यवधान उत्पन्न नहीं किया गया जिसके चलते जनपद फिरोजाबाद का मतदान बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न हो गया ।

अर्द्धसैनिक बलों, पीएसी, होमगार्ड आदि द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण रखने में पूर्ण निष्ठा एवं मनोयोग से अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया गया, जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अर्धसैनिक बल एवं अन्य पुलिस बल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनकी विदाई की गई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh