लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सकुशल समपन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में शांति भंग करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 04.05.24 को थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्तों 1. हीरालाल पुत्र कंचनलाल, 2.रवि पुत्र हीरालाल, 3.नईम पुत्र इसरार, 4.नईम पुत्र सुनहरी, 5.सलमान पुत्र सुनहरी को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्रं0स0 में माननीय न्यायालय सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद के समक्ष पेशकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है ।
नाम व पता अभियुक्तगण-
1.हीरालाल पुत्र कंचनलाल निवासी गली न0 10/2 करबला थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2.रवि पुत्र हीरालाल निवासी गली न0 10/2 करबला थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3.नईम पुत्र इसरार निवासी मुस्ताक बिल्डिंग नई बस्ती थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4.नईम पुत्र सुनहरी निवासी मुस्ताक बिल्डिंग नई बस्ती थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
5.सलमान पुत्र सुनहरी निवासी मुस्ताक बिल्डिंग नई बस्ती थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh