थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा गोदाम में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 02 चोरों को अवैध असलाह व चोरी किये गये माल सहित किया गया गिरफ्तार ।
लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियानों के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 03.05.2024 को थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों 1. अभिषेक उर्फ पुतल्ली उर्फ बाबा पुत्र सुगर सिंह 2. दीपक उर्फ कल्लू पुत्र मायाराम को रामसिंह भट्टा के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर व 01 जिंदा कारतूस 12 बोर तथा चोरी किया गया माल एक अदद सब्बल, एक अदद बेलचा , एक अदद पंजी बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अभिषेक उर्फ पुतल्ली उर्फ बाबा के विरुद्ध मु0अ0स0 283/2024 धारा 3/25 आर्म्स ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-अभिषेक उर्फ पुतल्ली उर्फ बाबा पुत्र सुगर सिंह निवासी हुमाँयूपुर नाले की पुलिया थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद
2-दीपक उर्फ कल्लू पुत्र मायाराम निवासी टावर वाली गली हुमाँयूपुर नाले की पुलिया थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी-
1-एक अवैध तमंचा 12 बोर ।
2- 01 जिंदा कारतूस 12 बोर ।
3-चोरी किया गया माल एक अदद सब्बल, एक अदद बेलचा, एक अदद पंजी ।
आपराधिक इतिहास अभिषेक उर्फ पुतल्ली उर्फ बाबा उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0- 407/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0- 408/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 282/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 283/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास दीपक उर्फ कल्लू उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0 282/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 355 रामजीलाल थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 711 अवनीश गौतम थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 707 कन्हैया लाल थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 1069 पवन चपराना थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।