थाना जसराना, एफएसटी व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पार्टी विशेष द्वारा लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने हेतु प्रलोभित करने के उद्देश्य से अंग्रेजी शराब की 20 अदद पर्चियो सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।
संयुक्त टीम की कार्यवाही से हुआ भंडाफोड , प्रलोभन देकर करते थे मतदाताओ को प्रभावित । पार्टी विशेष के लोगो को मिलती थी पर्ची के माध्यम से अग्रेजी शराब( ऑफिसर चॉइस) ।
लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये थे ।
उक्त निर्देशन के अनुपालन में उपजिलाधिकारी जसराना, क्षेत्राधिकारी जसराना, जिला आबकारी अधिकारी, प्रभारी एफएसटी टीम, व थानाध्यक्ष जसराना की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी की सूचना पर अग्रेजी शराब की दुकान जसराना न0 01 जसराना एटा रोड पर निरीक्षण किया गया तो सेल्समैन/अभि0 राम मोहन पुत्र अतर सिह निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद द्वारा बताया गया कि समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नियुक्त धर्मेन्द्र सिंह पुत्र खचेर सिह निवासी ग्राम मिलावली खडीत थाना जसराना फिरोजाबाद,मालिक संतोष कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम मोहल्ला गाड़ीवान कस्बा जसराना थाना जसराना जिला फिरोजाबाद व उनके प्रतिनिधि शीलेश यादव पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नगला घनी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद के कहने पर पार्टी विशेष के पक्ष में वोट डालने हेतु प्रलोभित करने के लिये अंग्रेजी शराब की पर्चियो दी जा रही थी । पर्चियों के आधार पर लोगों को शराब वितरित की जाती थी तथा पार्टी विशेष से आने वाले लोगो को आफिसर चॉइस दी जाती थी । संयुक्त टीम के निरीक्षण व कार्यवाही के फलस्वरूप जसराना एटा रोड पर स्थित अग्रेजी शराब की दुकान जसराना न0 01 को मय माल के सील कर मौके पर मौजूद अभियुक्त राम मोहन पुत्र अतर सिह निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तारी किया गया है । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना जसराना पर मु0अ0सं0 179/24 धारा 188/171E/171F भादवि0 व धारा 136 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम पंजीकृत कराया गया है ।
घटना का विवरण- दिनांक 02.05.2024 आबकारी निरीक्षक भूपेश कुमार सिंह द्वारा प्रभारी एफएसटी टीम रामदुलारे वरिष्ठ लेखाकार काँच उद्योग फिरोजाबाद को सूचना दी गयी कि कस्बा जसराना में एटा शिकोहाबाद रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर किसी पार्टी विशेष द्वारा लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने हेतु प्रलोभित करने के लिये अंग्रेजी शराब प्राप्त करने हेतु लोगों को पर्चियाँ दी जा रही है । इस सूचना पर उपजिलाधिकारी जसराना, क्षेत्राधिकारी जसराना, जिला आबकारी अधिकारी, प्रभारी एफएसटी टीम, व थानाध्यक्ष जसराना की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तो दौराने निरीक्षण कैश काउन्टर पर सादा कागज पर लिखी हुई 20 अदद पर्चियाँ क्रमशः दिनांक 30.04.2024 की 04 पर्ची , दिनाँक 01.05.24 की 09 पर्ची तथा दिनाँक 02.05.24 की 07 पर्ची बरामद हुई है उक्त पर्चियाँ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मौजूद धर्मेन्द्र सिंह पुत्र खचेर सिह निवासी ग्राम मिलावली खडीत थाना जसराना फिरोजाबाद, दुकान के मालिक संतोष कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम मोहल्ला गाड़ीवान कस्बा जसराना थाना जसराना जिला फिरोजाबाद व उनके प्रतिनिधि शीलेश यादव पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नगला घनी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद के कहने पर व्यक्तियो को अपने पक्ष मे लुभाने के लिये दी जाती है ।
नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. राम मोहन पुत्र अतर सिह निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
नाम-पता वांछित अभियुक्तगण-
1. धर्मेन्द्र सिंह पुत्र खचेर सिह निवासी ग्राम मिलावली खडीत थाना जसराना फिरोजाबाद (समाजवादी पार्टी कार्यालय प्रतिनिधि) ।
2. संतोष कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम मोहल्ला गाड़ीवान कस्बा जसराना थाना जसराना जिला फिरोजाबाद (शराब ठेका मालिक ) ।
3. शीलेश यादव पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नगला घनी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद (शराब ठेका मैनेजर ) ।
बरामदगी-
1. 20 अदद अग्रेजी शराब की पर्चियाँ ।
गिरफ्तारी करनें वाली पुलिस टीम-
1. रामदुलारे प्रभारी एफएसटी टीम/वरिष्ठ लेखाकार काँच उद्योग फिरोजाबाद ।
2. श्री भूपेश कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक ।
3. थानाध्यक्ष अन्जीश कुमार सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. का0 574 रोहित कुण्डू थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. का0 930 गजेन्द्र सिंह एफएसटी टीम ।