10 दिन से सरकारी अस्पताल में भर्ती 17 वर्षीय युवक की मौत,
डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने काटा हंगामा,
रोती बिलखती परिवार की महिलाओं का कहना मेडिकल कॉलेज के वार्ड में भर्ती मरीज को सरकारी चिकित्सक लिख रहे थे बाहर की दवाएं,
बाहर से मंगाए इंजेक्शन को लगाते ही बिगड़ी मरीज की तबीयत, हुई मौत
परिजनों का कहना अस्पताल के लोग नहीं दे रहे थे सही जानकारी अन्यथा ले जाते प्राइवेट अस्पताल,
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे कई भाजपा नेता,
जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. नवीन जैन ने बताया मामले में गठित की गई तीन सदस्यीय जांच कमेटी,
थाना रसूलपुर क्षेत्र के राठौर नगर आसफाबाद का निवासी था मृतक बृजमोहन,
सरकारी मेडिकल कॉलेज के जिला चिकित्सालय का मामला।
About Author
Post Views: 195