लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त रामकान्त उर्फ पम्मी को अवैध असलाह बरामदगी सहित गिरफ्तार किया गया ।
थाना लाइनपार पुलिस ने लोकसभा चुनाव-2024 के चलते उच्चाधिकारीयों द्वारा अवैध असलाहों की बरामदगी हेतु दिये गये आदेशों व निर्देशों के क्रम में मुखिबर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त रामकान्त उर्फ पम्मी पुत्र तुकमान सिंह यादव निवासी ग्राम वासुदेवपुर थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद को मय एक अदद अवैध तंमचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के दिनाँक-30/04/2024 को दतौजी कला रेलवे अन्डर पास के नीचे थाना क्षेत्र लाइनपार से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
01- रामकान्त उर्फ पम्मी पुत्र तुकमान सिंह यादव निवासी ग्राम वासुदेवपुर थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
01-एक अदद अवैध तंमचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग-
01-मु0अ0स0-136/2024 धारा 3/25 A Act थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषि कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री शेरपाल सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-आरक्षी 289 टिन्कू चौधऱी लाइनपार फिरोजाबाद ।
4-आरक्षी 353 जितेन्द्र कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।