थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा नाजायज शराब बनाने की भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त योगेश उर्फ पेटसफा को 210 लीटर कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरणों सहित किया गिरफ्तार ।
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा शराब बनाकर बिक्री करने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गए थे जिसके क्रम मे थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.04.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में कुशवाह नगर मे भूरी सिंह कुशवाह के खाली पडे क्षतिग्रस्त मकान में एक व्यक्ति शराव की भट्टी लगाकर अवैध रूप से कच्ची शराब निकाल रहा है की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 28-04-24 को अधबने मकान से अवैध कच्ची मिलावटी शराब बनाते हुये एक नफर अभियुक्त योगेश उर्फ पेटसफा पुत्र रन्धौर सिंह निवासी नंगला मिर्जा बडा थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 22 वर्ष को मय भारी मात्रा मे कच्ची देशी शराब व देशी शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से माल बरामदगी आधार पर मु0अ0सं0 264/2024 धारा 60(2) Ex Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1.योगेश उर्फ पेटसफा पुत्र रन्धौर सिंह निवासी नगला मिर्जा बडा थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का दिनांक समय स्थानः—
1. .योगेश उर्फ पेटसफा पुत्र रन्धौर सिंह – 28.04.2024, 00.30, कुशवाह नगर मे भूरी सिंह कुशवाह के खाली पडे क्षतिग्रस्त मकान मे थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0स0 264/2024 धारा 60(2) Ex Act थाना रामगढ फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहासः–
1. मु0अ0स0 0551/22 धारा 120बी,392,411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 568/22 धारा 411,414 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाज
3. मु0अ0स0 0073/23 धारा 392,411 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद
4. मु0अ0स0 512/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
5. मु0अ0स0 639/23 धारा 323,504,506 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
बरामदगीः-
1. कुल बरामद कच्ची शराब नाजायज करीब 210 लीटर ( लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया )
2-एक ड्रम व टीन के कनस्तर ,
3-पाईप, डोलची, कपडा ,
4-कपडा कागोलाकार ,
5-एक अदद गैस सिलेण्डर ,
6-गैस चूल्हा ,
7-एक प्लास्टिक की बाल्टी,एक मग्गा प्लास्टिक)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
2-अ0निरी0 श्री रामप्रवेश सिंह थाना रामगढ फिरोजाबादा
3-उ0नि0 चन्द्रवीर सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद
4-उ0नि0 युटी अंकित कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद
5-हे0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद
6-है0का0 343 योगेश कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद
7-का01330 योगेन्द्र सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद
8-का0 1565 भूरी सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद
9-का0 256 कुलदीप शर्मा थाना रामगढ फिरोबाद