मुसलमानों का वोट किसी की जागीर नही शहर काजी ने बंटवाये पर्चे।

फिरोजाबाद में 7 मई को मतदान होना है इससे पहले आज शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली के द्वारा जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिदों व अन्य जगहों पर कुछ पर्चे बटवाए गए जिन पर्चों में लिखा है कि मुसलमान का वोट किसी की जागीर नहीं।

फिरोजाबाद जिले में मुस्लिम समुदाय काफी तादात में जो एक तरफ वोट दे दे तो किसी को भी जिता सकता है चुनाव का माहौल है तो जिसमें शहर काजी ने आज जुम्मे की नमाज के बाद कई मस्जिदों पर पर्चे बटवाए इन परचो के जरिए वह मुस्लिम समाज को आगाह कर रहे हैं कि जिन लोगों ने हमारा वोट लिया वही राजनीतिक पार्टियों हमारे साथ भेदभाव करती है पर्चे में लिखा है मुसलमान ने जिसे अपना नेटवर्क करने के लिए हमेशा वोट दिया उसी ने हमें चोट दी है मुसलमान ने पूरी शिद्दत के साथ झोली भर भर कर जी सियासी जमात को वोट दिया है उसी ने मुसलमान को आज दरकिनार किया हुआ है उत्तर प्रदेश के साथी पूरे मुल्क में मुसलमान के जो हालात हैं उसकी वजह भाजपा नहीं बल्कि वह सियासी जमाआते राजनीतिक पार्टियों हैं जो मुसलमान का हमदर्द होने का ढोंग करती है वहीं शहर काजी कहते हैं कि हम आने वाले दो या 3 मई को एक मीटिंग करेंगे जिसमें किसी भी एक प्रत्याशी को अपना समर्थन देंगे अन्य पार्टियों को हमारे समाज ने वोट दिया लेकिन जरूरत के समय उन पार्टियों ने कभी हमारा साथ नहीं दिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार