थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के मुकदमा में वांछित 03 अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखिबर की सूचना पर दिनाँक- 27/04/2024 को 03 अभियुक्तगणों 1.मुन्ना पुत्र पप्पू 2. पप्पू पुत्र बच्चू 3.गुड्डी देवी पत्नी पप्पू सम्बन्धित मु0अ0स0-128/2024 धारा 498ए/304बी आईपीसी व ¾ दहेज अधिनियम थाना लाइनपार को खेरे वाली माता मन्दिर के पास सडक के किनारे छारबाग थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया । उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि दिनाँक-26/04/2024 को थाना लाइनपार पर वादी की पुत्री से अभियुक्तगणों द्वारा अतिरिक्त दहेज की माँग करना तथा अतिरिक्त दहेज की माँग पूरी नही होने पर अभियुक्तगण द्वारा वादी की पुत्री की हत्या कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0स0-128/2024 धारा 498ए/304बी आईपीसी व ¾ दहेज अधिनियम पंजीकृत हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों का नाम पता –
1. मुन्ना पुत्र पप्पू निवासी छारबाग खेरे वाली माता मन्दिर के पास थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
2. पप्पू पुत्र बच्चू निवासी छारबाग खेरे वाली माता मन्दिर के पास थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
3. गुड्डी देवी पत्नी पप्पू निवासी छारबाग खेरे वाली माता मन्दिर के पास थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0स0-128/2024 धारा 498ए/304बी आईपीसी व ¾ दहेज अधिनियम थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषि कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0यूटी श्री मनीष कुमार सागर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3. आरक्षी 289 टिन्कू चौधऱी थाना लाइपनार जनपद फिरोजाबाद
4. म0का0 1532 पूजा थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।