थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त बालक राम उर्फ बल्ले को 06 अदद कारतूस 12 बोर सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त बालक राम उर्फ बल्ले पुत्र रघुवीर को नगला गोला से राजा का ताल को जाने वाले रास्ते पर करीब 100 मीटर आगे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 06 कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 305/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. बालक राम उर्फ बल्ले पुत्र रघुवीर निवासी कुर्री कूपा थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान – दिनांक 26.04.2024, समय 18.10 बजे, स्थान नगला गोला से राजा का ताल को जाने वाले रास्ते पर करीब 100 मीटर आगे टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभि0 बालक राम उर्फ बल्ले –
1. मु0अ0सं0 486/2011 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 242/2016 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट थाना लोहामंडी जनपद आगरा ।
3. मु0अ0स0 305/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. 06 जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनुज कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सुधीर कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 654 माधव सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 34 हरिशचन्द्र थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।