थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताए गये नाबालिग बच्चे को सकुशल खोजकर किया परिजनों के सुपुर्द ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिग बच्चे को सकुशल खोजकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
दिनांक 26.4.2024 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक बच्चा उम्र करीब 10 वर्ष समय करीब 14.00 बजे घर पर बिना बताये घर से कहीं चला गया है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया । उच्चाधिकारियों द्वारा बच्चे की तलाश में 02 टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा कड़ी मेहनत, अथक प्रयासों से सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर बच्चे को मात्र 24 घण्टे के अन्दर बौझिया कट शिकोहाबाद से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है । बच्चे को सकुशल पाकर उसके परिजनों ने फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया । फिरोजाबाद पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की आमजनमानस द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।
पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जितेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. प्र0शिक्षु उ0नि0 नवीन कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।