फ़िरोज़ाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के छारबाग इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, मायके वालो ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -शुक्रबार की सुवह करीव 8 बजे छारबाग इलाके उस बक्त सनसनी फेल गयीं, 20 वर्षीय ज़ब रिंकी नामक महिला की लाश को पुलिस ने बरामद किया, मृतका के मायके ने पति मुन्ना समेत ससुरालीजनों पर दहेज़ हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बताया जाता है दो साल पूर्व में शादी हुई थी,
About Author
Post Views: 163