थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा इंस्टाग्राम आईडी से भगवान श्रीराम पर अमर्यादित कमेन्ट कर सौहार्द बिगाड़ने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) पर 24*7 घंटे रखी जा रही है सतर्क निगरानी…..
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाने / सौहार्द बिगाडने वालों पर की जाएगी कड़ी कानूनी कार्यवाही………….
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, एक्स (ट्विटर) आदि पर अफवाह फैलाने वालों एवं शांति सौहार्द बिगाडने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24-04-2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम आईडी से भगवान श्रीराम पर अमर्यादित कमैन्ट करने वाले अभियुक्त आसन्ज पुत्र जयवीर निवासी बुधरई थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 20 वर्ष को उसके मकान ग्राम बुधरई से गिरफ्तार किया गया है । मामले में मु0अ0सं0 89/2024 धारा 153A/505(2) भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-आसन्ज पुत्र जयवीर निवासी बुधरई थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 20 वर्ष
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0स0 89/2024 धारा 153A/505(2) भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह सोलंकी थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
2.हैका0 698 पंकज रावत थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
3.हे0का0 863 दिनेश कुमार थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।