वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से एटीएम से रुपये चोरी करने वाले अभियुक्त ईलू को किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, श्री सर्वेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व श्री हिमांशु गौरव, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 18/04/2024 को वकीलपुरा मन्डी मे फल गोदाम के पीछे से अभियुक्त ईलू पुत्र बहोरन सिह निवासी म.न.82 /2 हुमांयूपुर बगीची के पास थाना दक्षिण फिरोजाबाद उम्र करीब- 19 वर्ष को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ईलू उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर 197/24 धारा- 420/411/380 भादवि पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-ईलू पुत्र बहोरन सिह निवासी म.न.82 /2 हुमांयूपुर बगीची के पास थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास –
मु0अ0स0 — 197/24 धारा 420/411/380 भादवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समयः-
वकीलपुरा मन्डी मे फल गोदाम के पीछे दिनांक 18.4.24 समय 11.10 ।
बरामदगी का विवरण –
3 अदद एटीएम,एक अदद पैन कार्ड, 5 अदद आधार कार्ड,9 अदद काली प्लास्टिक की पट्टी एक अदद मोबाइल फोन, एक अदद टैप दो साईट व रुपये 5000/-
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:-
1. उप नि0 श्री सुनील कुमार थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद ।
2. प्र0उपनि0 आयूष राणा थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. प्र0उपनि0 सुधीर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. हे0का0819 नेत्रपाल थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद ।