थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक शातिर वांछित अभियुक्त दीपक को अवैध असलहा मय कारतूस एवं माल मशरुका 600/- रुपये सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अऩुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.04.2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त दीपक यादव पुत्र नीटू को वाजिदपुर की ठार तिराहा से गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस एवं मु0अ0सं0 570/23 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित माल मशरुका 600/- रुपये बरामद किये गये हैं । अभियुक्त मु0अ0सं0 570/23 धारा 380/411 भादवि में करीब 08 माह से फरार चल रहा था । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 233/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दीपक यादव पुत्र नीटू निवासी नगला पचिया थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
01 अदद तमंचा 315 बोर ।
01 अदद जिंदा कारतूस ।
600 रुपये ।
आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0-570/2023/23 धारा 380/411 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0सं0- 74/2023 धारा 379/411 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0सं0- 233/2024 धारा 3/25 ए एक्ट भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0-59/2023 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411 भा0द0वि0 थाना रसूलपुर ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 योगेन्द्र पाल सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री ओंकार नाथ यादव थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3. है0का0-366 सन्दीप कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4. का0 709 दीपक कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
5.है0का0 अवनीश गौतम थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।