फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाहर दों शिक्षिका बैठी धरना पर, आरोप है कॉलेज प्रसाशन की मनमानी के चलते नौकरी से हटाया है
वीओ -कॉलेज के बाहर गेट पर बैठी महिलाये दाऊ दयाल इंटर कॉलेज की शिक्षिका है, शनिबार की सुवह करीव 10 बजे यह शिक्षिकाये कॉलेज के खिलाफ लामबंद होकर तख्ती लेकर धरने पर बैठ गयी, इनकी मानें तो कॉलेज प्रसाशन ने मनमानी के चलते दोनों शिक्षिकाओं को नौकरी से हटा दिया है,1996 से सहायक अध्यापक के रूप कार्यरत है, काफ़ी समय सेवाएं देने के बाद हटा दिया है,नौकरी वाहली व न्याय की मांग को लेकर बैठी है, चेतवानी दी जबतक न्याय नहीं मिलता तक ऐसे ही धरने पर बैठी रहेगी
About Author
Post Views: 371