थाना नसीरपुर टीम द्वारा 17 भैंस 01 नर भैंस 01 भैंस के बच्चे के साथ कुल 04 अभियक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर द्वारा दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन अभियुक्तगण 1.अफसार पुत्र मजीद निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औरेया 2.राजू पुत्र अजीज निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औरेया 3.फैजान पुत्र रहीश निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जिला औरेया 4.राशिद पुत्र गुलामनवी उम्र निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जिला औरेया को गिरफ्तार किया गया जो डीसीएम नं0 UP83 AT 4379 में 17 भैंस व 01 नर भैंस व 01 भैंस के बच्चा (कुल 19 भैंस/पशु) लादकर अमानवीय व क्रूरता पूर्ण तरीके से, भूखे प्यासे एवं क्षमता से अधिक संख्या में ले जाते हुए पाये गये हैं । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/2024 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत निवारक कार्यवाही की गयी ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1.अफसार पुत्र मजीद निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औरेया ।
2.राजू पुत्र अजीज निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औरेया ।
3.फैजान पुत्र रहीश निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जिला औरेया ।
4.राशिद पुत्र गुलामनवी निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जिला औरेया ।
अभियुक्तगण से बरामदगीः-
डीसीएम नं0 UP83 AT 4379 से 17 भैंस व 01 नर भैंस व 01 भैंस के बच्चा (कुल 19 भैंस/पशु) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ।
2. उ0नि0 रघुराज सिंह ।
3. उ0नि0 (प्रशिक्षु) श्री रितिक शर्मा ।
4. है0का0 543 प्रकाश चन्द्र ।
5. का0 1248 वीरेश कुमार ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh