थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त राहुल उर्फ रामपति को अवैध असलहा मय कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।

🟥 जनपद आगरा में अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत है आधा दर्जन से अधिक अभियोग ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना पचोखरा पुलिस टीम चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त राहुल उर्फ रामपति पुत्र राम सिंह को पैंठ तिराहे कस्बा पचोखरा के पास से गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पचोखरा पर मु0अ0सं0 81/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त राहुल एक शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद आगरा में चोरी, लूट जैसे आधा दर्जन से अधिक संगीन अभियोग पंजीकृत हैं । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय फिरोजाबाद के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तारी का स्थान दिनाँक व समय —-
पैंठ तिराहा कस्बा पचोखरा के पास दिनांक 13.04.2024 समय -09.40 बजे ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
राहुल उर्फ रामपति पुत्र राम सिंह निवासी गढ़ी निर्भय थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी-
01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

पंजीकृत मुकदमा –
1.मु0अ0सं0 81/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 106/20 धारा 395/397/412 भादवि थाना बरहन जनपद आगरा
2. मु0अ0स0 122/20 धारा 380/411 भादवि थाना बरहन जनपद आगरा
3. मु0अ0स0 138/20 धारा 12 उत्तर प्रदेश डकैती प्रभावी क्षैत्र अधिनियन 1983 व 307 भादवि थाना बरहन जनपद आगरा
4. मु0अ0स0 139/20 धारा 102/41 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना बरहन जनपद आगरा
5. मु0अ0स0 143/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बरहन जनपद आगरा
6. मु0अ0स0 187/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट भादवि थाना बरहन जनपद आगरा
7. मु0अ0स0 219/19 धारा 379/411 भादवि थाना बरहन जनपद आगरा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. सचिन कुमार थानाध्यक्ष थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 प्रवीन कुमार थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 942 सतेन्द्र कुमार थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 1321 परमानंद थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh