थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 280 लीटर अपमिश्रित शराब व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलसि टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त वीकेश को हसमत नगर से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 280 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गये हैं । मौके से बरामद करीब 150 लीटर लहन को पुलिस टीम द्वारा नष्ट कराया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रामगढ़ पर मु0अ0सं0 मु0अ0स0 220/24 धारा 60(2) अबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1.बीकेश पुत्र श्री भगवान निवासी प्रेमनगर सैलई मंदिर के पास थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का दिनांक समय स्थानः—
1. दिनाँक 13.04.2024, समय शाम 20.49 बजे, हसमत नगर थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1. करीब 280 लीटर अपमिश्रित शराब ।
2. करीब 150 लीटर लहन ( लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया ) ।
शराब बनाने के उपकरण-
1. टीन के कनस्तर, पाईप, डोलची,कपडा , कपडा का गोलाकार ,एक गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा, एक प्लास्टिक की बाल्टी, एक प्लास्टिक का मग ।
पंजीकृत अभियोग –
1-मु0अ0स0 220/24 धारा 60(2) अबकारी अधि0 थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 161/22 धारा 379,411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 164/22 धारा 411,414 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 495/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 636/20 धारा 366,376 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
2. अ0निरी0 रामप्रवेश सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 चन्द्रवीर सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 युटी अंकित कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
5.. हे0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6. है0का0 343 योगेश कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
7. का01330 योगेन्द्र सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
8. का0 171 नेत्रपाल सिह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
9. का0 1565 भूरी सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
10. का0 256 कुलदीप शर्मा थाना रामगढ फिरोबाद ।