थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 17 अभियोगों से सम्बंधित करीब 80 लीटर शराब कीमत करीब बीस हजार आठ सौ रुपये (20,800/- रूपये) का नियमानुसार किया गया विनिष्टीकरणः-
आज दिनांक 12.04.2024 को मा0 न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) कोर्ट संख्या 02 फिरोजाबाद के आदेश के अनुपालन में श्रीमान उपजिलाधिकारी फिरोजाबाद द्वारा गठित टीम, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद प्रवीण कुमार तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी द्वतीय फिरोजाबाद श्रीमती चेतना सिंह, श्रीमान नायाब तहसीलदार शिकोहाबाद श्री अजय कुमार तथा मा0 न्यायालय के लिपिक श्री मौ0 तारिख एवं प्रभारी निरीक्षक श्री शिवकुमार चौहान थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद की देखरेख में थाना हाजा पर पंजीकृत 17 अभियोगों से सम्बंधित करीब 80 लीटर शराब का विनष्टीकरण नियमानुसार कराया गया । माल विनिष्टीकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई ।