थाना खैरगढ पुलिस टीम के द्वारा अवैध असलाह लेकर घूमने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
अभियुक्त के कब्जे एक अदद तंमचा 315 बोर व कुल 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा नाजायज असलाह लेकर घूमने वाले अपराधियों के विरूद्ध आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह सोलंकी व उ0नि0 सुधीर कुमार मय हमराहीगणो के द्वारा चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09.04.2024 को कमालपुर की पुलिया हाथवंत से अभियुक्त प्रदीप उर्फ ओसपाल उर्फ कंकडिया पुत्र छोटेलाल निवासी श्योमई थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद उम्र 37 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसमें अभियुक्त प्रदीप उर्फ ओसपाल उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारसूत 315 बोर नाजायज बरामद हुआ गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1.प्रदीप उर्फ ओसपाल उर्फ कंकडिया पुत्र छोटेलाल निवासी श्योमई थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त –
1. मु0अ0स0 73/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 62/2024 धारा 323/504/506 भादवि थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान —-दिनांक 09.04.2024 समय 07.30 पीएम बजे स्थान कमालपुर की पुलिया चौकी हाथवंत थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. एक अदद तंमचा 315 बोर ।
2. 01 अदद जिन्दा कारसूत 315 बोर नाजायज ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह सोलकी थाना खैरगढ फिरोजाबाद।
2.उ0नि0 सुधीर कुमार चौ0प्र0 हाथवंत फिरोजाबाद।
3.का0 1497 मुकम्मिल हसन थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
4.का0 384 प्रेमसिंह थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
5.का0 514 उदयवीर सिंह थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।