चोरी की घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर को चोरी के ई रिक्शा व घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना का किया सफल अनावरण ।

दिनाँक 21.03.2024 को वादी राजेन्द्र कश्यप पुत्र महेश निवासी काजी टोला थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद द्वारा ई रिक्शा UP 83 DT 2973 की चोरी के सम्बन्ध मे थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 162/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में एंव क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पर पुलिस टीम गठित कर उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन मे टीम गठित की गयी थी ।
थाना शिकोहाबाद गठित टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु लगातार संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो की चैकिंग की जा रही थी । दिनांक 09.04.2024 को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब टीमे अपराधियों की निगरानी में लगी थी तभी मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त मेहर अली पुत्र असलम खान निवासी आवास विकास कालौनी पानी की टंकी के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद को नगला सेंदालाल कट के सामने से मय चोरी के ई रिक्शा UP83DT 2973 के साथ समय 16.40 बजे गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा व कारतूस 315 बोर बरामद किये गये है अभियुक्त से बरामद ई रिक्शा के बारे मे पूछा तो बताया कि यह ई रिक्शा मैने दिनांक 20.03.2024 को मैनपुरी चौराहा से चोरी किया था और तमंचा व कारतूस घटना के वक्त लोगो को डराने धमकाने के लिये पास रखता हूँ ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मेहर अली पुत्र असलम खान निवासी आवास विकास कालौनी पानी की टंकी के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
बरामदगी–
1-एक अदद ई रिक्शा UP83DT 2973 ( सम्बन्धित मु0अ0सं0 162/24 धारा 379/411 भादवि )
1-एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1-मु0अ0स0 162/2024 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0सं0 219/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0सं0 683/2018 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद
3. हैड का0 54 ज्ञान सिंह 4. का0 785 राहुल कुमार

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh