आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा थाना नारखी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0567/22 धारा 376डी/506 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्तगण 1.ठाकुरदास पुत्र हाकिम सिंह 2.सोमप्रकाश पुत्र रामरक्षपाल निवासीगण ग्राम गढी कल्याण थाना नारखी जिला फिरोजाबाद को असन चौराहा थाना क्षेत्र नारखी से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.ठाकुरदास पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम गढी कल्याण थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
2.सोमप्रकाश पुत्र रामरक्षपाल निवासी ग्राम गढी कल्याण थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 0567/22 धारा 376डी/506 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट थाना नारखी जिला फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0अशेष कुमार थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
3.है0का0 167 महेन्द्र सिंह थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
4.का0 1147 विष्णु कुमार थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
5.का0 1164 गुंजन राजपूत थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।