-रामगढ पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 10 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर कब्जे से 52 पत्ते ताश के मालफड 21100 रू0 व जामातलाशी 4390/-रूपये कुल 25490 किये गये बरामद ।
अभियुक्त छोटू उर्फ रहीश से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर
अभियुक्त सलीम व अवरार से कुल 58 बोतल अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया ।

वरिष्ट पुलिस अधीक्षक फिरोदाबाद द्वारा अपराधों की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण मे एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सलीम पुत्र गुलाम मौहम्मद निवासी गली न0 38 चिस्तीनगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद अपने घर में जुआ खिला कर नाल लेता है उक्त सूचना पर घर की तलाशी एवं कार्यवाही करते हुए जुआ खेलने वालों की गिरफ्तारी एव बरामदगी हेतु घर को चारो तरफ से घेरते हुए घर के अन्दर से जुआ खेलते हुये मौके पर 10 अभियुक्तगण 1. जीशान 2. रोशन 3.अफजाल 4.इसरार 5.मुन्ने खाँ 6.कल्लू 7.नवीन पुत्र सद्दीक निवासी गली न0 32 चिस्तीनगर कोहिनूर रोड थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद को हिरासत में लिया गया । अभियुक्तगणों को थाना लाकर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 212/24 धारा ¾ जूआ अधि0 मुकदमा पंजीकृत किया गया । तथा मौके से तीन अभियुक्तगण 1.छोटू उर्फ रहीश 2. सलीम 3. अवरार फरार हो गये । मौके से 52 पत्ते ताश के मालफड 21100 रू0 व जामातलाशी 4390/-रूपये कुल 25490 रू0 बरामद किये गये है । जिसमें फरार हुए अभियुक्तों को दिनांक 09-04-24 को 01- छोटू उर्फ रहीश को बम्बा रोड हिना धर्म कांटे से मय अवैध तमंचा के ,02- सलीम ,03- अवरार को आकाशवाणी तिराहा पटेल कारखाने के पास से मय अवैध शराब के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त छोटू उर्फ रहीश के विरुद्ध थाना रामगढ पर मु0अ0सं0 215/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व सलीम व अवरार के विरुद्ध क्रमश: मु0अ0सं0 213/24 धारा 60/63 आबकारी अधि0,मु0अ0सं0 214/24 धारा 60/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
1. जीशान पुत्र शाहबुद्दीन निवासी गली न0 36 कोहिनूर रोड चिस्तीनगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
2. रोशन पुत्र इशरार निवासी गली न0 38 कोहिनूर रोड चिस्तीनगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
3.अफजाल पुत्र बन्ने खाँ निवासी यामीन मस्जिद के पास अब्बास नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4.इसरार पुत्र इब्राहिम निवासी गली न0 34 कोहिनूर रोड नूर नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
5.मुन्ने खाँ पुत्र सिराजुद्दीन निवासी गली न0 38 कोहिनूर रोड फाजिलगंज थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
6.कल्लू पुत्र दीन मौहम्मद निवासी गली न0 38 चिस्तीनगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
7.नवीन पुत्र सद्दीक निवासी गली न0 32 चिस्तीनगर कोहिनूर रोड थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
8.छोटू उर्फ रहीश पुत्र शकील निवासी चिस्तीनगर गली न0 38 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
9 सलीम पुत्र गुलाम मौहम्मद निवासी गली न0 38 चिस्तीनगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
10. अवरार पुत्र दीन मौहम्मद निवासी गली न0 38 कोहिनूर रोड चिस्तीनगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण

52 पत्ते ताश के मालफड 21100 रू0 व जामातलाशी 4390/-रूपये कुल 25490 रू0 ।
छोटू उर्फ रहीश से बरामदगी-
एक तमंचा 315 बोर 01 जिंदा कारतूस 315 बोर ।

सलीम व अवरार से बरामदगी-
कुल 58 बोतल अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का

गिरफ्तार/बरामद करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-

1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2. अ0निरी0 रामप्रवेश सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. व0उ0नि0 संजुल पाण्डेय थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0युटी दिवेश कुमार थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 युटी शुभम सागर थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6. उ0नि0 युटी अजय कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
7. है0का0 545 प्रहलाद सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
8. है0का0 343 योगेश कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
9. है0का0 670 मोहन श्याम थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
10. है0का0 646 नेत्रपाल सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
11. है0का0 334 सचिन सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
12. है0का0 737 राजकुमार सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
13. .का0 1330 योगेन्द्र सिंह थाना रागमढ फिरोजाबाद ।
14. का0 329 गौरव कुमार थाना रागमढ फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh