आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त अर्जुन गहलोत को 800 ग्राम अवैध गांजा बरामदगी सहित गिरफ्तार किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा नाजायज गांजे का व्यापार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार , उ0नि0 विवेक सिंह, मय हमराहीयान द्वारा चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08.04.2024 अलीना पैलेस के पास शिवनगर से अभि0 1. अर्जुन गहलोत पुत्र अजय सिंह गहलोत निवासी एमपी रोड़ नई बस्ती थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया जिसमे अभियुक्त के कब्जे से 800 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 08.04.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना दी एक व्यक्ति जिसके पास काली थैली में गांजा है तथा अलीना पैलेस के पास शिवनगर में मौजूद लोगो को बेचने के लिए जा रहा है जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनुज राणा , उ0नि0 विवेक सिंह मय महाराहीयान रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान अलीना पैलेस के पास शिवनगर से अभि0 1. अर्जुन गहलोत पुत्र अजय सिंह गहलोत निवासी एमपी रोड़ नई बस्ती थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया जिसमे अभियुक्त के कब्जे से 800 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ ।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान —-दिनांक 08.04.2024 समय 21.25 बजे ,स्थान अलीना पैलेस के पास शिवनगर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. अर्जुन गहलोत पुत्र अजय सिंह गहलोत निवासी एमपी रोड़ नई बस्ती थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक अनुज राणा थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 विवेक सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।3. का0 194 पुष्पेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।