फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के गंगानगर इलाके में चूड़ी जुड़ाई करते समय लेम्प की डिब्बी फटने से लगी भीषण आग, आग की चपेट में आने से पति पत्नी गंभीर रूप से झुलसे, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -रविवार की देररात करीव 11 बजे गंगानगर इलाके में उस बक्त अफरा तफरी मच गयी, ज़ब जितेंद्र नामक व्यक्ति में कमरे में भीषण आग लग गयी, आग की चपेट में आने से जितेंद्र ऒर उसकी पत्नी कंचन गंभीर रूप से झुलस गयी, आग पड़ोसियों ने कड़ी मसकद कर आग को बुझाया ऒर आनन फानन में दाम्पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ दोनों की हालत बेहद नाजुक होने के कारण आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कियागया है, बताया जाता है पति पत्नी जुडी जुड़ाई कर रहे थे, इसी दौरान लेम्प की डिब्बी फटने से आग लग गयी, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 247