लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से अधिक मतदान प्रतिशत के साथ सम्पन्न कराने के लिए आज शुक्रवार को मण्डलायुक्त आगरा मण्डल आगरा श्रीमती रितु माहेश्वरी व आईजी दीपक कुमार जनपद के क्रिटिकल व वल्नेरबल मतदान केन्द्रों व बूथों पर पहुंचे, जहां उन्होंने मौजूद स्थानीय लोगों, मतदाताओं एवं संभ्रांत नागरिकों से सीधा सम्वाद कर जानकारी हासिल की और उन्हे अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाऐं पानी, बिजली, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर व छाया सहित आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। अब मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मताधिकार का प्रयोग करें।
शुक्रवार को आगरा मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी फिरोजाबाद जिले की दौरे पर पहुंची, वह सबसे पहले जसराना तहसील के मतदान केन्द्र कम्पोजिट विद्यालय ग्राम उतरारा के मतदान केंद्र पर पहुंची, जहां उन्होंने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। इसके बाद शिकोहाबाद के आदर्श कृष्ण इंटर कॉलेज पर पहुंची, जहां बूथों का निरीक्षण कर वहां मौजूद लोगों से बैठकर वार्ता की और उन्हे निर्भिक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कुछ लोगों ने मण्डलायुक्त के समक्ष अपनी बात रखी। सभासद मोहित बंसल तथा समाजसेवी रामप्रकाश गुप्ता ने कुछ समस्या रखीं, जिस पर उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को संज्ञान लेने को निर्देशित किया। इसके बाद उन्होने मतदान केन्द्र जुनियर हाईस्कूल ग्राम आरोंज का पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं दुरूस्त मिली मतदान केन्द्रांे पर मूलभूत सभी सुविधाऐं दुरूस्त पाई गयी। इसके उपरांत उन्होने कलैक्टेªट पहुंचकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘कांची स्टेच्यू व सेल्फी पाइंट‘‘ का फीता काटकर लोकार्पण किया तथा स्कूल के विद्यार्थीयों द्वारा पोस्टर बैनर द्वारा बनाई गयी स्वीप गैलरी का अवलोकन किया। उन्होने 7 मई को करें सभी मतदान लिखकर हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारम्भ किया। इस मौके पर आईजी आगरा मण्डल व जिलाधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित सभी अधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान में अपने अपने हस्ताक्षर किए।
इसके उपरांत मण्डलायुक्त आगरा मण्डल आगरा ने फिरोजाबाद क्लब में मतदाता जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर के कवियों द्वारा अपने अपने तरीके से जनपद वासियों को अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय कवि यशपाल ने अपनी कविता ‘‘भईया मतदान जरूरी है, बहना मतदान जरूरी है, एक-एक मतदाता का मतदान जरूरी है‘‘ कि कविता से जनपद वासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार से बडे कवि सुरेन्द्र शर्मा, प्रताप फौजदार, दीपा मांझी, रमेश मुस्कान, हेमंत पाण्डे, अजय ने राष्ट्र भक्ति व मतदाता जागरूकता की कविताओं को पढकर श्रोताओं मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के आयोजकांे व जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए उन्हे बधाई दी। उन्होने कहा कि पिछले चुनावों में जनपद में बडचढ कर मतदान में हिस्सा लिया है, इस बार और अधिक उत्साह के साथ 7 मई को सभी को मतदान करना है। उन्होने कहा कि सारे काम छोडकर पहले मतदान करना और दूसरे काम बाद में करना है। जिला प्रशासन ने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए सभी सुविधाऐं मुहैया कराई है, अब आपको अपने मत का प्रयोग करना है। इसी प्रकार से अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने भी सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मतदान दिवस 7 मई को मतदान करने की अपील की। उन्होने कहा कि जनपद के एक-एक मतदाता को मतदान केन्द्र पर पहंुचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।
इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, एसडीएम आदेश कुमार सागर, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार, शहर के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी व बडी संख्या में मतदाता व श्रोता सहित आदि मौजूद रहे।