आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज दिनांक 05-04-2024 को मा0 आयुक्त आगरा मंडल, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा, जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के विभिन्न मतदेय स्थलों कम्पोजिट विद्यालय उतरारा विधानसभा जसराना, आदर्श इंटर कृष्ण इ0 कॉलेज शिकोहाबाद, जूनियर हाईस्कूल आरौंज विधानसभा शिकोहाबाद आदि का भौतिक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिश निर्देश दिए गए ।
उच्चाधिकारीगण द्वारा मतदेय स्थलों के भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया साथ ही सभी को 07 मई को अधिक से अधिक वोटिंग कर अपने मत का प्रयोग करने हेतु ग्राम उतरारा के कम्पोजिट विद्यालय में आमजन को शपथ दिलाकर जागरूक किया गया ।
मा0 आयुक्त आगरा मंडल व श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा द्वारा जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थिति में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही स्वीप गैलरी अन्तर्गत “काँची” Statue का लोकार्पण किया गया । आगामी 07 मई को जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मतदान होंना है । आप सभी अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करें एवं मतदान करने हेतु अन्य को भी जागरूक करें ।