थाना दक्षिण पुलिस द्वारा एसआर वांछित अभियुक्त विक्की को गिरफ्तार किया गया ।📌
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अपराध थाना दक्षिण फि0बाद द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन तलाश व दविश वांछित अपराधी अभि0 विक्की पुत्र स्व. लाल सिंह निवासी मोहन नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0- 176/24 धारा 376/506 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट , को केशव फौजी वाली गली के मोड पर मोहन नगर से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1.अभि0 विक्की पुत्र स्व. लाल सिंह निवासी मोहन नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
सम्बन्धित मु0अ0सं0- 176/24 धारा 376/506 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट थाना दक्षिण ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह ।
2. निरीक्षक अपराध श्री राजेश सिंह ।
3. उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान ।
4. है0का0 404 विपिन कुमार ।