वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम मे थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-197/2024 धारा-498ए /306 के वाँछित अभियुक्त को 48 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार ।
दिनाँक 02.04.2024 को थाना क्षेत्र शिकोहाबाद मे अभियुक्तगण अरविन्द पुत्र अतिवल सिंह निवासी ग्राम मनौना थाना करहल जिला मैनपुरी आदि 5 नफर द्वारा वादिया की पुत्री रवीना को दहेज के लिए प्रताड़ित करना जिससे परेशान होकर वादिया की पुत्री द्वारा आत्म हत्या कर लेने के सम्बन्ध मे थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0-197/2024 धारा-498ए /306 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद को पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तगण अरविन्द पुत्र अतिवल सिंह निवासी ग्राम मनौना थाना करहल जिला मैनपुरी आदि 5 नफर को गिरफ्तार करने हेतू निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन मे टीम गठित की गयी ।
गठित टीम द्वारा शीघ्र कार्यवाही की गयी और गठित टीम को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब टीम अपराधियों की निगरानी में लगी थी तभी मुखबिर खास से सूचना पर वाँछित अभियुक्त अरविन्द पुत्र अतिवल सिंह निवासी ग्राम मनौना थाना करहल जिला मैनपुरी को स्टेशन रोड नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-अरविन्द पुत्र अतिवल सिंह निवासी ग्राम मनौना थाना करहल जिला मैनपुरी ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1. मु0अ0सं0-197/2024 धारा- 498ए/306 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0जितेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. हेड का0 171 विक्रम सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 985 राहुल कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।