थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब एवं शराब बनाने के उपकरण सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त आशीष उर्फ सोनू पुत्र बिल्ली चौहान को प्रतापपुर मोड हाइवे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर अपमिश्रित शराब, 190 ग्राम नौसादर, 380 ग्राम यूरिया एवं एक प्लास्टिक की केन बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 198/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272 भादवि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-आशीष उर्फ सोनू पुत्र बिल्लू चौहान निवासी प्रकाश टाकीज गली 04 दम्माबल नगर थाना उतर जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण –
1. अवैध मिश्रित कच्ची शराब कुल मात्रा करीब 20 ली0
2. प्लास्टिक कैन
3. अपमिश्रण पदार्थ 190 ग्राम नौशादर
4. 380 ग्राम यूरिया
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 198/2024 धारा 60आबकारी अधि0 व 272 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 949/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री मनोज पौनिया थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 जितेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. हैड का0 980 जयप्रकाश थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. होमगार्ड 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।