प्रेस नोट दिनांक 03-04-2024 थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध कारित करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 243/24 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित एक अभियुक्त गुलशन उर्फ चिन्टू को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर उसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 01.04.2024 को वादी द्वारा थाना टूण्डला पर सूचना दी गयी कि दिनांक 31.03.24 को उसकी बेटी को गुलशन उर्फ चिन्टू निवासी थाना टूण्डला बहला फुसला कर भगा ले गया है । वादी की तहरीर पर थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 243/24 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत किया गया था । विवेचना के क्रम में दिनांक 03.04.2024 को पीडिता को सकुशल बरामद किया गया । अभियोग में पीडिता की बरामदगी एवं बयानों के आधार पर धारा 376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट की वृद्धि कर अभियुक्त गुलशन उर्फ चिन्टू को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः—
1-गुलशन उर्फ चिन्टू पुत्र राजेश निवासी न्यू शिव नगर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 243/24 धारा 363/366 भादवि ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 विवेक सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 194 पुष्पेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।