महिला ने की फाँसी लगाकर की आत्महत्या आरोप फोटो वीडियो वायरल करने के बदले मांगे थे पाँच लाख रुपये
पति पत्नी ने थाने में दी थी तहरीर पुलिस कर रही थीं जाँच आखिर ऐसा क्या कारण रहा महिला को करनी पड़ी आत्महत्या
फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला शम्भू नगर जसलई रोड निवासी रवीना पत्नी अरविंद जो किराए के मकान में रहते थे रवीना से एक युवक द्वारा संबंध बनाकर फ़ोटो वीडियो बना लिए और ब्लैक मेल करने का आरोप है पति ने थाने में तहरीर दी पुलिस जाँच में जुट गई आज सुबह अरविंद अपने बच्चों को लेकर स्कूल छोड़ने गया तो बापस आने पर पैरों तक जमीन खिसक गई पत्नी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट काटकर शव बाहर निकाला पुलिस ने फोरेंसिक टीम भी बुलाई और जाँच कराई
पति अरविंद ने आरोप लगाया उसकी पत्नी को ब्लैक मेल किया जा रहा था जिसके कारण पाँच लाख रुपये की मांग की जा रही थीं जिसकी थाने में भी तहरीर दी थी पुलिस जाँच की बात कह रही है