थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस द्वारा दौराने गश्त/चैकिंग में📌
नाजायज अवैध शराब गैर प्रान्त(हरियाणा मार्का) के साथ 01 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में मादक पदार्थों/अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान धरपकड़ अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये थे । चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधीगण के चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी सदर जनपद फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त व चैकिंग व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन तथा मुखबिर की सूचना पर शंकरपुर घाट के पास बहद ग्राम शंकरपुर पर नाजायज अवैध शराब (01 अदद पेटी=50पौआ) के साथ किशोरी लाल पुत्र बनवारी लाल निवासी सोफीपुर थाना बसईमौ0पुर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी । अभियुक्त किशोरीलाल उपरोक्त के विरूद्ध थाना बसईमौ0पुर पर मु0अ0सं0 51/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
1. नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
किशोरी लाल पुत्र बनवारी लाल निवासी सोफीपुर थाना बसई मो0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी –
01 अदद पेटी (50 पौआ) देशी शराब मस्ताना हरियाणा मार्का जिनमे प्रत्येक पौवा पर Mastana SPECIAL SPICED COUNTRY SPIRIT FOR SALE IN HARIYANA ONLY का लेबल लगा है बरामद हुई।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 92/2012 धारा 380/411/452 भादवि थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 177/2012 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 291/2011 धारा 379/411 भादवि थाना न्यू आगरा जनपद आगरा ।
4. मु0अ0सं0 102/2011 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 102/2008 धारा 307/506 भादवि थाना डौकी जनपद आगरा ।
6. मु0अ0सं0 95/2007 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 15/2004 धारा 13 जी एक्ट जुआ थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 213/2018 धारा 364 भादवि थाना डौकी जनपद आगरा ।
9.मु0अ0सं0 208/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
10.मु0अ0सं0 51/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली टीम–
• पारुल मिश्रा – थानाध्यक्ष थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
• मनिन्द्र कुमार – चौकी प्रभारी चन्द्रवार थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
• हे0कां0 718 विनोद सिंह – थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद ।
• कां0 287 अनुज कुमार – थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद ।