थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध असलहा मय कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अवैध असलहा की तस्करी / बिक्री करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशन के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.04.2024 को थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त नदीम पुत्र मुबारक हसन को भीकनपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रामगढ़ पर मु0अ0स0 184/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी का दिनांक समय स्थानः-
01.04.2024 समय 21.10 बजे स्थान भीकनपुर तिराहा थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. नदीम पुत्र मुबारक हसन निवासी गली न0 33 मकान न0 33 मौ0 कसाब खाना, पचराहा थाना कोतवाली इटावा जनपद इटावा ।
बरामदगी-
1- 01 अदद तमंचा 315 बोर ।
2- 01 अदद जिंदा कारतूस ।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 184/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 संजुल कुमार पाण्डेय थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. है0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. है0का0 343 योगेश कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
5. का0 1330 योगेन्द्र कुमारथाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6. का0 256 खजना सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।