थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा 04 वांछित / वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा 04 वांछित / वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है-
1. राकेश पुत्र लटूरी सिह निवासी नगला रामकिशन लाइनपार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. लटूरी सिह दिवाकर पुत्र मोतीलाल निवासी नगला रामकिशन लाइनपार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद सम्वन्धित केस न0 633/20 धारा 323/504/506/ भादवि मा0न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) एफटी0सी-1 ।
3- बृजमोहन पुत्र नेकसेराम निवासी नगला केसो अनवारा थाना टूण्डला फिरोजाबाद सम्वन्धित केस न0 1893/16 धारा 323/504/506 भादवि मा0 न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) एफ0टी0सी-1 व 4-उमा देवी पत्नी स्व गजेन्द्र निवासी न्यू शिवनगर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद सम्बन्धित वाद सं0 2916/19 अ0सं0 140/19 धारा 363/376 पोक्सो मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार अभियुक्तों को सम्बन्धित मा0 न्यायालय विशेष के समक्ष समय से पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. राकेश पुत्र लटूरी सिह निवासी नगला रामकिशन लाइनपार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. लटूरी सिह दिवाकर पुत्र मोतीलाल निवासी नगला रामकिशन लाइनपार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3. बृजमोहन पुत्र नेकसेराम निवासी नगला केसो अनवारा थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4. उमा देवी पत्नी स्व गजेन्द्र निवासी न्यू शिवनगर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री अनुज राणा थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 महेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 विवेक सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 572 भवतोष कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
5. का0 194 पुष्पेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।