फ़िरोज़ाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र के गांव ईखू में भतीजो ने चाचा चाची को पीट-पीटकर किया लहूलुहान,पुलिस मामले की जाँच में जुटी, घायलों का कराया मेडिकल
वीओ – घटना है गांव ईखु का, जहाँ सोमबार की देररात करीव 11 में अजब सिंह ऒर उसकी पत्नी किरण को उसके भतीजो ने लाठी डंडे से हमला कर लहू लुहान कर दिया,घटना के पीछे पति पत्नी के आपसी में बीच में बोलने विरोध किया था, जिसको लेकर भतीजो से घर में घुसकर मारपीट कर दी, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों इलाज ऒर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 237