अपडेट दिनाँक 01-04-2024 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिरसागंज पुलिस एवं एसओजी/ सर्विलांस द्वारा 04 शातिर चोरो को चोरी के माल व अवैध असलाह बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
शातिर चोर आदिल का करीब 01 दर्जन मुकदमों का है आपराधिक इतिहास ।
अभियुक्तों से चोरी से पहले रैकी में प्रयुक्त की जाने वाली कार व अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी किये गये कार के पुर्जे / सामान बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे वाहन चोरों व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत से चोरी की गयी होन्डा सिटी कार नं0 UP 85 S 7000 के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0स0 111/2024 धारा 379 भादवि के माल की बरामदगी एवं मुलजिमान की गिरफ्तारी हेतु किये गये अथक प्रयासो से थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 01.04.2024 को एनएच-19 धातरी लोहे का पुल के पास से अभियुक्तगण 1.मौहम्मद फईम पुत्र लियाकत अली निवासी नगला बरी साठ फुटा रोड मौहम्मदी मस्जिद के पास चिश्ती नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद 2.आदिल पुत्र रईस निवासी नगला बरी साठ फुटा रोड गली नं0 03 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद 3.कादिर पुत्र कासिम निवासी अजमेरी गेट काले बाबू की तकिया थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद 4.सैफ अली पुत्र अरसद अली निवासी मौहल्ला करीम गंज गली नं0 03 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मो0 फईम के कब्जे से एक अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए तथा अभि0 आदिल के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए । अभियुक्तगण के कब्जे एक अदद कार i10 बरामद हुई , जिससे अभियुक्तगण कर रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते है । अभि0 सैफ अली उपरोक्त की निशादेही पर वादी मुकदमा श्री अरूण कुमार की मौजूदगी में थाना रामगढ क्षेत्रान्तर्गत आफाक कबाडे वाला के मकान से चोरी गयी होन्डा सिटी कार के पुर्जे बरामद किये गये । वादी मुकदमा द्वारा अपनी गाडी के पुर्जों की पहचान की गयी । अभियुक्तगण से की गयी बरादमगी के आधार पर क्रमशः अ0सं0 166/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मोहम्मद फईम , अ0सं0 167/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आदिल पंजीकृत किया गया । मु0अ0सं0 111/2024 धारा 379 भादवि में धारा 411/414 भादवि की बढोत्तरी की गयी । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.मौहम्मद फईम पुत्र लियाकत अली निवासी नगला बरी साठ फुटा रोड मौहम्मदी मस्जिद के पास चिश्ती नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
2.आदिल पुत्र रईस निवासी नगला बरी साठ फुटा रोड गली नं0 03 थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3.कादिर पुत्र कासिम निवासी अजमेरी गेट काले बाबू की तकिया थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
4.सैफ अली पुत्र अरसद अली निवासी मौहल्ला करीम गंज गली नं0 03 थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1-एक अदद तमंचा व 02 कारतूस 315 बोर (अभि0 मो0 फईम से )
2-एक अदद तमंचा व 01 कारतूस 315 बोर (अभि0 आदिल से)
3-एक ह्यून्डई i10 कार (चोरी से पहले रैकी करने में प्रयुक्त)
4-1. स्टेयरिंग होण्डा सिटी 2. बोनट के आगे लगने वाली ग्रिल 3. बैक लाईट 4. बैक लाईट 5. हेड लाईट 6. हेड लाईट होण्डा सिटी 7. 02 साईड मिरर 8. सीट हेड रेस्ट संख्या 02 बरंग काला। 10. रिट्रेक्टर सीट बेल्ट 11. दरवाजा खोलने के 02 हेन्डल 13. पावर विन्डो कन्ट्रोलर बटन
आपराधिक इतिहास अभि0 मोहम्मद फईम-
1-अ0सं0 48/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बिसोली बदांऊ
2-अ0सं0 50/22 धारा 411/413/414 भादवि थाना बिसोली बदाऊं
3-अ0सं0 111/24 धारा 379/411/414 भादवि थाना सिरसागंज
4-अ0सं0 166/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज
आपराधिक इतिहास अभि0 आदिल-
1-अ0सं0 630/21 धारा 379 भादवि थाना जगदीशपुरा आगरा
2-अ0सं0 583/21 धारा 379 भादवि थाना ताजगंज आगरा
3-अ0सं0 675/21 धारा 379/411 भादवि थाना ताजगंज आगरा
4-अ0सं0 704/21 धारा 379/411 भादवि थाना ताजगंज आगरा
5-अ0सं0 200/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना हरीपर्वत आगरा
6-अ0सं0 420/21 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414 भादवि व 15 डकैती अधि0 थाना हरीपवर्त आगरा
7-अ0सं0 82/22 धारा 379/411/420 भादवि थाना रामगढ
8-अ0सं0 182/22 धारा 411/413/414/420 भादवि थाना रामगढ
9-अ0सं0 111/24 धारा 379/411/414 भादवि थाना सिरसागंज
10-अ0सं0 167/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज
आपराधिक इतिहास अभि0 कादिर-
1-अ0सं0 111/24 धारा 379/411/414 भादवि थाना सिरसागंज
आपराधिक इतिहास अभि0 सैफ अली-
1-अ0सं0 111/24 धारा 379/411/414 भादवि थाना सिरसागंज
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्र0नि0 बैजनाथ सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
2-व0उ0नि0 श्री अजेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
3-उ0नि0 श्री शैलेन्द्र सिंह एसओजी प्रभारी फिरोजाबाद मय टीम
4-उ0नि0 श्री अमित कुमार राय थाना सिरसागंज 5-उ0नि0 श्री मोहर अली थाना सिरसागंज
6-उ0नि0/यूटी तरूण कुमार थाना सिरसागंज 7-हे0का0 1083 अशोक कुमार थाना सिरसागंज
8-हे0का0 1047 शिवशंकर थाना सिरसागंज 9-कानि0 418 राहुल गुप्ता थाना सिरसागंज