लोक सभा चुनाव को लेकर फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने जैन मंदिर चौराहे बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की गयी, इस दौरान पुलिस ने कार में लगे हुटर ऒर झंडा भी हटवाए
वीओ -लोक सभा चुनाव में आचार सहिंता का सख़्ती से पालन कराने के लिए सीओ सिटी ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मिलकर फ़िरोज़ाबाद के जैन मंदिर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की गयी, इस दौरान पुलिस ने आधी रात लगभग 1 बजे बैरियर लगाकर फॉर व्हीलर वाहनों को रुकवा कर सघन्ता के साथ चेक किया, कार में लगे हुटर ऒर राजनीती दलों के लगे झंडा भी उतरवाए गए, पुलिस की चेकिंग से हड़कंप मचा हुआ है
About Author
Post Views: 298