फ़िरोज़ाबाद में जैन मुनि अमित सागर महाराज के सानिध्य में डॉ अमित जैन दो हज़ार साल पुराने ग्रन्थ तत्त्वार्थसूत्र लिपोग्राम दो शब्दों का शोध किया है,यह जानकारी मीडिया को प्रेस वार्ता के दौरान दी है
वीओ -फ़िरोज़ाबाद शहर के नासिया जी जैन मंदिर में बने ग्रन्थ संग्रहालय में जैन मुनि अमित सागर महाराज के सानिध्य में डॉ अमित जैन पीछे 6 माह से फ़ और झ शव्द के शोथ जुटे थे,29 को सफल सौथ किया, और 31 मार्च रविवार को प्रेस बार्ता के दौरान बताया है,करीव दो हज़ार वर्ष पूर्व में लिखें जैन ग्रन्थ तत्त्वार्थसूत्र में फ़ और झ शब्द को स्तेमाल नहीं हुआ है, इसके पीछे की क्या बजह थी,यह जानकारी भी है, इस दौरान बताया है भारत सरकार द्वारा बोध्दिक सम्पदा के अंतर्गत काफ़ी राइट भी दिया है,
About Author
Post Views: 173