लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सन्दर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के के द्वारा जनपद फिरोजाबाद में 07 मई 2024 को निर्वाचन दिनांक है।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160/ आदर्श आचार संहिता के मध्यनजर आपको निर्देशित किया जाता है कि समस्त स्कूल संचालकों / प्रबन्धकों / प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने-अपने वाहनों (बस/मिनी बस/अन्य वाहन) जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है, उन वाहनों की तकनीकी मरम्मत कराकर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय फिरोजाबाद में प्रस्तुत करें तथा स्वास्थता प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर दिनांक 03.05.2024 को अपरान्ह 02:00 बजे वाहन को निर्वाचन हेतु उपलब्ध करायें। ऐसा न करने पर मोटरयान अधिनियम- 1988 की धारा – 53 (क) के तहत आपके वाहन के पंजीयन निलम्बन की कार्यवाही के साथ-साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा- 160 का उल्लंघन करने पर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।