थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम अवैध चरस बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध मादक पदार्थो की ब्रिकी/तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र श्री किशन सिंह को बघेल कालोनी ग्राउण्ड में सडक पर ओपी स्कूल के पीछे से दिनांक 29.03.2024 को समय 22.50 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है । गिरफ्तारी /बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 198/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त अलताफ उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त–
1.दीपक कुमार पुत्र श्री किशन सिंह निवासी हिमाँयुपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त–
1.मु0अ0सं0 254/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 198/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण
500 ग्राम चरस नाजायज
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
1.बघेल कालोनी ग्राउण्ड में सडक पर ओपी स्कूल के पीछे से दिनांक 29.03.2024 को समय 22.50 बजे ।
गिरफ्तार/ बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 अशोक कुमार चौ0प्र0 ककरऊ कोठी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 जतिनपाल चौ0प्र0 विभव नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.है0का0 636 सतीश चन्द्र शर्मा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 1291 प्रवीन चट्ठा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।